4 March को रिलीज होगी Amitabh Bachchan की फिल्म झुंड

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म झुंड 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

झुंड एक स्पोर्ट्स फिल्म है जो एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। इसमें आकाश थोसर और रिंकू राजगुरु भी हैं।

फिल्म में बच्चन ने एक प्रोफेसर की भूमिका निभाई है जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

फिल्म का निर्देशन नागराज पोपटराव मंजुले ने किया है।

इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमठ, सविता राज हिरेमठ, नागराज मंजुले, गार्गी कुलकर्णी और मीनू अरोड़ा ने टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article