नानी और नाती के नागिन डांस हुए Viral, Video देखकर Users भी हुए हैरान

News Aroma Media
2 Min Read

Viral Video: Social Media पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इस बार एक ऐसी वीडियो Social Media पर Viral हो रही है।

जिसमें नानी और नाती दोनों डांस करने में मगन दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास हजारों की भीड़ भी जुटी हुई है। नानी और नाती के इस डांस ने Internet पर धूम मचा दिया है।

Nagin's and grandson's serpent dance went viral, users were also surprised to see the video

Dance Video

Video में एक लड़का अपने रुमाल से बीन बनाकर डांस करना शुरू करता है। इतने में नाती की नानी बीन बजते ही भीड़ से बाहर आ डांस करना शुरू कर देती हैं। गाना बजते ही नानी ऐसे अपने हाथों का फन बना Dance करने लगती है। जिसे देखकर लोग कहते हैं ये तो सच में नागिन जैसे Dance कर रही हैं

- Advertisement -
sikkim-ad

Viewers को भी आया पसंद

इस वीडियो को Social Media पर 26 मिलियन बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स इस डांस को पसंद करते हुए कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स में लिखा नानी ने तो डांस करके दिल ही जीत लिया। तो वही दूसरे यूजर्स ने कमेंट कर लिखा की टैलेंट देख कर तो हम भी डर गए थे।

यह भी पढ़े: Monkeypox का पता लगाने के लिए चेन्नई की कंपनी ने बनाया RT-PCR किट

Share This Article