नामकुम में 7 महीनों से लापता युवक का शव बरामद, चचेरे भाइयों ने शराब पिलाकर की हत्या

0
12
Advertisement

रांची: नामकुम पुलिस (Namkum Police) ने जरेया मरीडीह गांव के पास से एक ऐसे व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद किया जिसकी लापता होने की शिकायत 7 महीने पहले कराई गई थी।

दरअसल, मृतक के परिजनों ने ही उसकी हत्या (Murder) कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जंगल में दफना दिया था।

चचेरे भाइयों ने की थी हत्या

बता दें कि सोमा मुंडा सात महीने से लापता था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। सोमा को मारने वाले उसके परिवार के ही सदस्य थे। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों ने बताया कि 13 दिसंबर 2022 की शाम अत्यधिक शराब पिलाने के बाद ही सोमा मुंडा की हत्या (Soma Munda Murder ) कर दी थी। और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जंगल में दफना दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उस जगह की खुदाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।