नैनीताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक प्रेमी को सांप (Snake) से डसवाने का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को स्नेक बाइट (Snake Bite) का गिफ्ट दिया है।
प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने सपेरे से मिलकर सांप को हथियार बनाया और प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने सांप से व्यक्ति को डंसवाने वाले संपेरे (Snake Charmers) को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि प्रेमिका सहित चार लोग फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की पर्यटन नगरी (Tourist City of Uttarakhand) में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा SSP नैनीताल पंकज भट्ट ने किया है।
सांप के डंसने की पुष्टि
जहां 15 जुलाई को 3 पानी गोलापास रोड पर एक कार के अंदर व्यवसायी अंकित चौहान निवासी हल्द्वानी मृत मिले थे। पहले तो पुलिस इसे एसी की गैस लीक होने से मौत होना मान रहे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में सांप के डंसने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने जब अंकित के मोबाइल की Call Detail खंगाली तो माही और डाली नामक युवती से उसकी लगातार बातचीत ने पुलिस को संदेह में डाल दिया। पुलिस जब पूछताछ के लिए माही के घर पहुंची तो वह फरार थी, जिस पर पुलिस का संदेह गहरा गया।
अंकित को काफी समय से कर रही थी ब्लैकमेल
जांच में यह भी सामने आया कि माही अंकित की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) थी। माही अपने साथी के साथ मिलकर अंकित को काफी समय से ब्लैकमेल (Blackmail) कर रही थी।
जानकारी के अनुसार मौत से पहले अंकित माही के पास गया था और अगले दिन उसका शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जब माही के नंबर की जांच करवाई तो एक संदिग्ध नंबर लगातार संपर्क में नजर आया, जो किसी रमेश नाथ का था।
रमेश नाथ को गिरफ्त में लेकर पुलिस (Police) ने जब पूछताछ की तो अंकित की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। रमेश नाथ ने बताया कि वह संपेरा है और हल्द्वानी (Haldwani) में सांप पकड़ने का काम करता है। कुछ दिन पहले दीप कांडपाल और माही ने उससे कहा था कि अंकित चौहान शराब पीकर माही के साथ मारपीट करता है।
माही अब नहीं रहना चाहती अंकित के साथ
माही अब अंकित के साथ नहीं रहना चाहती। अगर वह जंगल से जहरीला सांप पकड़ कर लाए और उसी से अंकित को डंसवा कर उसकी हत्या कर दे तो शक नहीं होगा।
हालांकि इस काम के लिए उसको दस हजार रुपये देने की बात कही गई। मुंह बंद रखने के लिए दीप कांडपाल ने माही की नौकरानी और उसके पति रामऔतार को भी दस हजार देने की बात कही थी।
रमेश नाथ जंगल से एक कोबरा पकड़ कर लाया। पहले 8 जुलाई को अंकित की हत्या की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस इस मामले में चारों फरार आरोपियों की तलाश कर रही
इसके बाद 14 जुलाई को वह फिर कोबरा लेकर माही के घर गया और वहां अंकित को सांप से 2 बार डंसवाया, जिससे कुछ देर में ही अंकित की मौत हो गई।
बाद में यह लोग लाश को कार में डालकर खाई में फेंकने के इरादे से गए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद उन्होंने उसकी लाश को कार के अंदर ही बंद करके रोड पर छोड़ दिया। पुलिस इस मामले में चारों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।