HomeUncategorizedअक्षम्य चुप्पी के बाद आखिरकार मणिपुर पर 30 सेकेंड बोले PM मोदी,...

अक्षम्य चुप्पी के बाद आखिरकार मणिपुर पर 30 सेकेंड बोले PM मोदी, कांग्रेस ने…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को मणिपुर (Manipur) की घटना पर बयान देते हुए कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। उनके बयान पर कांग्रेस (Congress) ने कटाक्ष किया है।

कांग्रेस ने PM Modi के बयान पर जवाब दिया कि उन्होंने मध्य प्रदेश (MP), उत्तर प्रदेश (UP) और गुजरात (Gujarat) जैसे राज्यों में महिलाओं पर अत्याचारों को नजरअंदाज किया है।

जबकि, अन्य राज्यों, खासकर विपक्ष द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को एक समान बताकर ‘शासन की भारी विफलताओं’ से ध्यान हटाने की कोशिश की है।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर कुल 30 सेकेंड तक की बात

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने एक Tweet में कहा कि ”1,800 घंटे से अधिक की समझ से बाहर और अक्षम्य चुप्पी के बाद, प्रधानमंत्री ने आखिरकार मणिपुर पर कुल 30 सेकेंड तक बात की।”

MP, UP और गुजरात जैसे राज्यों में महिलाओं पर अत्याचारों को किया नजरअंदाज

जयराम रमेश ने आगे कहा कि “PM ने अन्य राज्यों, विशेषकर विपक्ष द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बराबर करके मणिपुर की भारी शासन विफलताओं और मानवीय त्रासदी से ध्यान हटाने की कोशिश की है। जबकि, MP, UP और गुजरात जैसे राज्यों में महिलाओं पर अत्याचारों को नजरअंदाज कर दिया।”

जातीय संघर्ष के मुद्दे को पूरी तरह से किया नजरअंदाज

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि “सबसे पहले, उन्होंने चल रहे जातीय संघर्ष के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने शांति के लिए कोई अपील नहीं की है, न ही मणिपुर के मुख्यमंत्री से पद छोड़ने के लिए कहा है।

जबकि, उन्होंने सामने आए एक Video पर टिप्पणी की है। यह मणिपुर राज्य में बर्बर हिंसा की सैकड़ों घटनाओं का केवल एक उदाहरण है।”

मणिपुर में कानून-व्यवस्था और प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त

उन्होंने यह भी कहा कि “दूसरी बात, प्रधानमंत्री ने मणिपुर में चल रही हिंसा को अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों से जोड़ने की कोशिश की।

कांग्रेस शासित राज्यों में इन अपराधों के अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। मणिपुर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) करने में 15 दिन लग गए और आज 64 दिन बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मणिपुर में कानून-व्यवस्था और प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।”

केवल शब्दों से काम नहीं चलेगा…

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि “यह बहुत कम है, बहुत देर हो चुकी है। केवल शब्दों से काम नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जवाबदेही से बच नहीं सकते।

मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। इंडिया जवाब मांगता रहेगा – मणिपुर में शांति और सुलह की दिशा में एक रास्ता सुनिश्चित करें।”

जयराम रमेश की टिप्पणी PM Modi द्वारा गुरुवार को मणिपुर की घटना पर दुख और गुस्सा व्यक्त करने के बाद आई। PM Modi ने कहा था कि पूर्वोत्तर राज्य में महिलाओं के साथ वीभत्स घटना बहुत शर्मनाक है। इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है।

PM Modi और मणिपुर सरकार पर उठाए सवाल

दरअसल, PM Modi ने मानसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत से पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि “आज मेरा दिल दर्द और गुस्से से भर गया है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, किसी भी सभ्य समाज के लिए यह बहुत शर्मनाक घटना है।”

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का Video Social Media पर वायरल हुआ है। इसी वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले बयान दिया था। जिसके जवाब में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने PM Modi और मणिपुर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...