भारत

ICSE 10th Result 2022 LIVE : ICSE 10वीं का रिजल्ट जारी, पहले स्थान पर रहा यूपी का दबदबा

नई दिल्ली: सीआईएससीई (CISCE)10वीं परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं। यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CISCE ICSE 10th Result 2022 , cisce.org : आईसीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

इस वर्ष 99.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट 99.98 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा। इस वर्ष चार छात्रों ने टॉप किया है।

पुणे की हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ की कनिष्का मित्तल चारों स्टूडेंट्स ने 499 अंक हासिल (99.80 फीसदी) पूरे देश में टॉप किया है।

यशवी जैन 97.80 फीसदी अंकों के साथ दिल्ली में पहले नम्बर पर रहीं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (Result) आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सीआईएससीई आईसीएसई 10वीं फाइनल मार्क्स (CISCE ICSE 10th Final Marks) में दोनों सेमेस्टर का समान वेटेज है। जो छात्र किसी भी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हुआ, उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने कक्षा 10वीं (ICSE) का परिणाम मोबाइल SMS से भी देखने की व्यवस्था की है। छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – ICSE<स्पेस><Unique Id> और इसे 9248082883 पर भेज दें।

 चार छात्रों ने किया टॉप (रैंक 1)

हरगुन कौर मथारू, सेंट मेरी स्कूल, पुणे – 499 मार्क्स

अनिका गुप्ता, शेलिंग हाउस स्कूल, कानपुर, – 499 मार्क्स

पुष्कर त्रिपाठी, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर- 499 मार्क्स

कनिष्क मित्तल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ 499

– इस वर्ष ICSE 10वीं की परीक्षा 231,063 ने दी थी जिसमें 125,678 लड़के और 105,385 लड़कियां थीं।

– इस वर्ष 99.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट 99.98 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा।

– पुणे की हरगुण कौर ने 500 में से 499 मार्क्स (99.80 फीसदी) हासिल पूरे देश में टॉप किया है।

– यशवी जैन 97.80 फीसदी अंकों के साथ दिल्ली में पहले नंबर पर रहीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker