भारत में 21,566 नए मामले, 45 मरीजों की मौत

0
12
Advertisement

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में COVID-19 के 21,566 नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 45 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,870 हो गयी है।

संक्रमितों की कुल संख्या 4,38,25,185 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है जबकि COVID-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में COVID-19का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,227 की वृद्धि हुई है।

संक्रमण की दैनिक दर 4.25 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.51 फीसदी दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,50,434 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है।

देशव्यापी COVID-19 रोधी टीकाकारण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत अभी तक 200.91 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों (Infected) की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।