जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस द्वारा राजौरी जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेटवर्क को खत्म करने के बाद चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि एक बड़ी सफलता में राजौरी (Rajouri) के द्रज निवासी तालिब हुसैन शाह उर्फ अबू अहमद और इलाके के लश्कर कमांडर को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा…
शाह पिछले तीन सालों में पीर पंजाल क्षेत्र में लगभग सभी प्रमुख आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।
पुलिस ने कहा, उसे सुरक्षा बलों, अल्पसंख्यक समुदाय और क्षेत्र की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों पर आतंकी हमले करने का काम सौंपा गया था।
पुलिस ने कहा कि तालिब हुसैन शाह और उसके सहयोगियों को पांच आपराधिक और आतंकवाद से संबंधित मामलों में शामिल पाया गया है।
इनके पास से अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ग्रेनेड, दो एके 47 राइफल, तीन एके-47 मैगजीन, दो पिस्टल, पिस्टल मैगजीन और 5 किलोग्राम आईईडी समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा, जांच से पता चला है कि तालिब ड्रोन गिराने की पांच बड़ी घटनाओं में शामिल है, जिसमें उसे पाकिस्तान से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और भारतीय मुद्रा मिली थी।
पुलिस ने कहा, तालिब और उसके साथियों की गिरफ्तारी से तरगैन हत्याकांड, कोटरांका विस्फोट मामला, रंजीत सिंह पर गोलीबारी, अनुस झुग्गी ग्रेनेड और शाहपुर ग्रेनेड मामले सुलझ गए हैं।
तालिब और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी आतंकी संगठन लश्कर (Terrorist Organization Lashkar) के लिए एक बड़ा झटका है।