भारत

उत्तर प्रदेश में 9 IPS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देर रात हुए फेरबदल में चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी झांसी, रोहन.पी. कनाय को डीजीपी मुख्यालय में एसपी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है, जबकि प्रतीक्षा सूची में रहे शिव हरि मीणा को नया एसएसपी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है।

एसपी हरदोई, अनुराग वत्स को पीएसी कमांडेंट, मुरादाबाद और अजय कुमार, जो एसपी, फिरोजाबाद थे, अब हरदोई जिले के नए एसपी होंगे।

अशोक कुमार को फिरोजाबाद जिले का नया एसपी बनाया गया है। इससे पहले वह मुरादाबाद में पीएसी के कमांडेंट के पद पर तैनात थे।

पीएसी सोनभद्र के कमांडेंट पद पर तैनात अशोक कुमार राय को मैनपुरी जिले का नया एसपी बनाया गया है, जबकि महोबा जिले के एसपी अरुण श्रीवास्तव को पीएसी सोनभद्र का नया कमांडेंट बनाया गया है।

पीएसी प्रयागराज की कमांडेंट सुधा सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है, जबकि मैनपुरी के एसपी अवनीश पांडे को पीएसी प्रयागराज का नया कमांडेंट बनाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker