मुंबई: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aditya Thackeray) ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार (Fadnavis Government) पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल हो गया है कि राज्य का असली मुख्यमंत्री (CM) कौन है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘एक सवाल पूछा जाता है कि State में निर्वाचित सरकार है या नहीं। लेकिन दो लोगों की जंबो कैबिनेट में यह नहीं समझा जा सकता कि असली CM कौन है।’’
बागी विधायकों के खिलाफ Shiv Sena की लड़ाई
अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में पार्टी कार्यकर्ताओं से आदित्य ने कहा कि उच्चतम न्यायालय (SC) में बागी विधायकों (MLA) के खिलाफ शिवसेना की लड़ाई के मामले में आने वाले फैसले का असर न केवल पार्टी, बल्कि पूरे देश पर पड़ेगा।
शिंदे और फडणवीस (Shinde and Fadnavis) के 30 जून को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री (Chief Minister and Deputy Chief Minister) के रूप में शपथ लेने के एक महीने बाद महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को होने वाला है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार 29 जून को शिंदे और Shiv Sena के 39 MLAs की बगावत के बाद गिर गई थी।