भारत

द्रौपदी मुर्मू सोमवार को लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ

नई दिल्ली: नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) सोमवार को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी। शपथग्रहण के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी अधिसूचना में कहा कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति पद ग्रहण समारोह सोमवार, 25 अप्रैल को सुबह 10.15 बजे संसद भवन के केंद्रीय सभागार (central auditorium) में होगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे।

इस समारोह में ये होंगे शामिल

इस समारोह में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा (Vice President and Rajya Sabha) के सभापति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्यगण और सरकार के प्रमुख नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।

संविधान के अनुच्छेद 60 के अनुरूप नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा अपने पद की शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष ली जाएगी। उसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण (Speech) होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker