ITBP के जवानों ने लद्दाख में 12 हजार फीट पर फहराया तिरंगा

0
20
Advertisement

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को घर-घर पहुंचाने का संदेश दिया है।

लद्दाख में 12 हजार फीट पर तिरंगा फहराने के बाद जवानों ने नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बुधवार को बताया कि इससे पहले लेह लद्दाख से एक उत्तर पश्चिम सीमांत ITBP माउंटेन टेरेन बाइक (MTB) अभियान की शुरूआत की गई थी।

यह अभियान लद्दाख (Expedition Ladakh) के ऊंचाई वाले इलाकों से होते हुए कराकोरम दर्रे तक पहुंचेगा और सात अगस्त, 2022 को लेह लौटेगा।