नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में तलाशी अभियान चलाकर बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद को ISIS मॉड्यूल से जुड़ी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी (Investigative agency) के अनुसार उसने 6 अगस्त को बाटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन में रह रहे मोहसिन अहमद के आवासीय परिसरों की तलाशी ली और बाद में उसे ISIS की ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है।
पूछताछ के लिए NIA मुख्यालय लाया गया
मोहसिन को भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से ISIS के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
वह ISIS की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन पैसों को सीरिया और अन्य जगहों पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भेज रहा था।
मोहसिन बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखता है और काफी समय से दिल्ली में रह रहा था। शनिवार रात उसकी पहचान की गई और उसे उठाया गया और पूछताछ के लिए NIA मुख्यालय लाया गया।
NIA ने 25 जून को IPC की धारा 153ए और 153बी और यूए (पी) एक्ट की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

                                    
