HomeUncategorizedगंगा जल से तैयार कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति के...

गंगा जल से तैयार कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका

Published on

spot_img

प्रयागराज: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने आईसीएमआर व भारत सरकार की इथिक्स कमेटी को नोटिस जारी किया।

याचिका पर जवाब देने के लिए अदालन ने तीन हफ्ते का समय दिया है। गंगा जल से तैयार यह वैक्सीन सिर्फ 30 रुपए में कोरोना से राहत देने का दावा करती है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा जल से तैयार की गई कोविड 19 वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति देने की मांग में दाखिल याचिका पर इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च एवं भारत सरकार की इथिक्स कमेटी को नोटिस जारी किया है और भारत सरकार सहित सभी विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।

यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण कुमार गुप्ता की जनहित याचिका पर दिया है।

गुप्ता का कहना है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय नाथ मिश्र के नेतृत्व में डाक्टर की टीम ने गंगा जल पर रिसर्च कर नोजल स्प्रे वैक्सीन तैयार की है, जो मात्र 30 रुपये में लोगों को कोरोना से राहत दे सकती है।

इसकी रिपोर्ट तैयार कर इथिक्स कमेटी को भेजी गई है और क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मांगी गई है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।

बीएचयू के डॉक्टर का दावा है कि वायरो फेज थेरेपी से कोरोना का खात्मा किया जा सकता है। अभी तक जितनी भी वैक्सीन है वो वायरस को डीऐक्टीवेट करती है, जबकि गंगा जल से प्रस्तावित वैक्सीन कोरोना को खत्म कर देगी।

बीएचयू डाक्टरों की टीम ने आईसीएमआर व आयुष मंत्रालय को क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति के लिए शोध प्रस्ताव भेजा है। इनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है।

याचिका में मांग की गई है कि आयुष मंत्रालय व आईसीएमआर को डॉ. वीएन मिश्र की टीम को क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति देने का समादेश जारी किया जाए और पुणे के वायरोलाजी लैब में गंगा जल से तैयार वैक्सीन का टेस्ट कराया जाए।

शोध प्रस्ताव राष्ट्रपति को भी भेजा गया है जिसमें दावा किया गया है कि गंगा जल का क्लिनिकल ट्रायल कर कोरोना को जड़ से खत्म करने की वैक्सीन तैयार की जा सकती है।

याची का कहना है कि 1896 में ब्रिटिश बैक्टीरियोलॉजिस्ट अनेस्ट हॉकिंस ने गंगा जल पर शोध किया था। उनकी रिपोर्ट ब्रिटिश मेडिकल जनरल में छपी थी।

गंगोत्री के जल में सेल्फ प्यूरीफाइंग क्वॉलिटी पाई गई थी। अन्य कई देशों की मैग्जीन में भी शोध पत्र छपे हैं।

याची अरूण कुमार गुप्ता ने 28 अप्रैल 2020 को सभी शोधपत्र नेशनल क्लीन गंगा मिशन को भेजा है और महानिदेशक आईसीएमआर को भी देकर क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति देने की मांग की है। या

ची गंगा प्रदूषण मामले में कायम जनहित याचिका में न्यायमित्र हैं। वह गंगा जल की बेहतरी के लिए लगे हुए हैं। ऐसी ही रिपोर्ट भरत झुनझुनवाला ने भी भेजी थी, लेकिन आईसीएमआर ने मनमाने रवैये के आधार पर सारी रिसर्च को नकार दिया।

राष्ट्रपति के सचिव ने रिपोर्ट आयुष मंत्रालय को भेजी थी, लेकिन साइंटिफिक अध्ययन के अभाव के कारण इसपर विचार ही नहीं किया गया। साइंटिफिक अध्ययन आयुष मंत्रालय व आईसीएमआर की अनुमति के बगैर संभव नहीं है।

जबकि बीएचयू के डॉक्टर की टीम ने जो नोजल स्प्रे वैक्सीन तैयार की उसके लगभग 300 लोगों पर प्रयोग के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

एक लेख हिंदी इंटरनेशनल जर्नल आफ माइक्रोबायोलॉजी में 19 मार्च 2020 को प्रकाशित भी हुआ है। इसपर यह याचिका दाखिल की गई है और गंगा जल पर शोध से तैयार वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल कराने की मांग की गई है।

spot_img

Latest articles

बुजुर्ग मंगल मुंडा की पीट-पीटकर हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में

Jharkhand News: झारखंड के नामकुम थाना एरिया के हाहाप गांव में जमीन विवाद ने...

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्टाफ की Alertness से बचा बड़ा हादसा

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता...

झारखंड कैबिनेट मीटिंग कल, CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में होंगे बड़े फैसले!

Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन...

फैक्टरी में भीषण आग, प्लास्टिक ग्लास यूनिट जलकर राख, लाखों का नुकसान

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मंगलवार सुबह अंजनी प्लास्ट...

खबरें और भी हैं...

बुजुर्ग मंगल मुंडा की पीट-पीटकर हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में

Jharkhand News: झारखंड के नामकुम थाना एरिया के हाहाप गांव में जमीन विवाद ने...

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्टाफ की Alertness से बचा बड़ा हादसा

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता...

झारखंड कैबिनेट मीटिंग कल, CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में होंगे बड़े फैसले!

Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन...