नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति पद की शपथ (Oath) लेने के बाद गुरुवार को जगदीप धनखड़ ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से बातचीत की।
धनखड़ ने राज्यसभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा के सचिव पीसी मोदी समेत सचिवालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
धनखड़ ने आज सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी
उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण किया।
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ को राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले धनखड़ ने आज सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी।