पुलवामा में आतंकी हमला, जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी

Central Desk
1 Min Read

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में आतंकियों ने रविवार दोपहर को सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें CRPF का एक जवान शहीद हो गया।

हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा जिले के गंगू क्रासिंग चौक पर सुरक्षाबलों का नाका लगा हुआ था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।

पुलवामा में आतंकी हमला, जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी

इस हमले में CRPF का ASI  विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेना, CRPF एवं पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आतंकियों (Terrorists) की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की खबर नहीं थी।

Share This Article