मोदी सरकार महंगाई और जीएसटी पर चर्चा से इंकार क्यों कर रही है: जयराम रमेश

News Alert
1 Min Read

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बीच मंगलवार को सवाल किया कि आखिर Narendra Modi Govt. महंगाई और वस्तु एवं सेवा कर (GST) के विषय पर चर्चा करने से क्यों इंकार कर रही है ?

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘पूरा विपक्ष राज्यसभा में नियम 267 के तहत मूल्य वृद्धि और GST पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहा है। इस नियम के तहत हाल ही में कई बार बहस और चर्चा हुई है।

अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हुई

16 नवंबर, 2016 को नोटबंदी (Demonetisation) पर चर्चा हुई, 10 अगस्त, 2016 को Jammu-Kashmir पर चर्चा हुई और 23 अप्रैल, 2015 को कृषि संकट पर चर्चा हुई।’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी सरकार चर्चा से अब क्यों इंकार कर रही है?’’

गौरतलब है कि विपक्ष महंगाई और कई खाद्य वस्तुओं को GST के दायरे में लाए जाने के विषय पर सबसे पहले चर्चा की मांग कर रहा है।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण 18 जुलाई से आरंभ हुए Monsoon Session के दौरान अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article