भारत

बिहार के राजनीतिक उलट-फेर का उत्तर प्रदेश में असर का आकलन करने में जुटी क्षेत्रीय पार्टियां

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से बिहार के CM Nitish Kumar के अलग होकर राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का UP की राजनीति में क्या असर होगा, इसको लेकर राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों ने आकलन करना शुरु कर दिया है।

उत्तर प्रदेश (UP) में पिछड़ों की एक बड़ी आबादी कुर्मी समाज की राजनीति करने वाले अपना दल (S) ने बुधवार को दावा किया कि इसका प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा जबकि समाजवादी पार्टी (SP) ने कहा है कि इससे राज्य में पूर्व CM अखिलेश यादव की अगुवाई में पिछड़ों की राजनीति करने वाले दल लामबंद होंगे।

Bihar में BJP से JDU का गठबंधन टूटने पर UP में असर

अपना दल (S) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजेश पटेल ने दावा किया कि Bihar में BJP से JDU का गठबंधन टूटने से UP के कुर्मी समाज पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यहां पर उनका जनाधार नहीं के बराबर है।

उन्होंने कहा, ‘‘Bihar की राजनीति अलग है और वहां की भौगोलिक व सामाजिक स्थिति भी भिन्न है। इसलिए उसे उत्‍तर प्रदेश (UP) से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’’

Nitish Kumar जिस कुर्मी समाज से आते हैं, उसी समाज से ताल्लुक रखने वाली केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल (S) NDA का हिस्सा है।

कुर्मी समाज पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

जानकारों का कहना है कि नीतीश कुमार के कुर्मी समाज से होने की वजह से राज्य की इस बिरादरी में उनके प्रति आकर्षण तो है लेकिन UP की राजनीति में उनकी पार्टी JDU अब तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी है।

एक सवाल के जवाब में राजेश पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में BJP और अपना दल (एस) का गठबंधन मजबूती से चलेगा और यहां नीतीश कुमार का कोई असर नहीं पड़ेगा।

UP में कुर्मी बिरादरी की आबादी 6% से ज्यादा है और प्रदेश के करीब 25 जिलों में इस बिरादरी के लोग चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

BJP की नीतियों के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा है

प्रदेश के महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सीतापुर, बरेली, उन्‍नाव, जालौन, कानपुर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, एटा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत आदि जिलों की अधिकांश विधानसभा सीटों पर कुर्मी समाज निर्णायक चुनावी भूमिका निभाता रहा है।

कुर्मी समाज से ही आने वाले सपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा ने ‘PTI-भाषा’ से बातचीत में कहा कि BJP की नीतियों के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा है, उसे अब एक नयी दिशा मिलेगी।

UP में भी गठबंधन की राजनीति मजबूत

उन्होंने कहा, ‘‘BJP के खिलाफ Bihar में जदयू के महागठबंधन में शामिल होने से एक नयी शुरुआत हुई है और निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश (UP) में भी गठबंधन की राजनीति मजबूत होगी।’’

उन्होंने कहा कि Akhilesh Yadav पिछड़ों के सबसे बड़े नेता हैं और उनके नेतृत्व में अन्य छोटी पार्टियां लामबंद होंगी।

विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी MLA दल के नेता रह चुके, पूर्व मंत्री और मौजूदा समय में सपा के विधायक लालजी वर्मा ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि नीतीश कुमार के NDA छोड़ने का असर सिर्फ कुर्मी समाज पर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूरे OBC समुदाय पर होगा और यह वर्ग सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में एकजुट होगा।

जल शक्ति मंत्री की दोहरी भूमिका निभा

उत्तर प्रदेश में OBC राजनीति, खासतौर से कुर्मी बिरादरी को लेकर BJP की सक्रियता पहले से ही कुछ ज्यादा रही है।

इस समाज से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद विनय कटियार और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह राज्‍य में पार्टी संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं।

मौजूदा समय में भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राज्य सरकार में जल शक्ति मंत्री की दोहरी भूमिका निभा रहे स्‍वतंत्र देव सिंह कुर्मी समाज से ही आते हैं।

कुर्मी समाज को साधने के लिए ही SP ने भी अपने प्रदेश संगठन का नेतृत्व इसी समाज के नरेश उत्तम पटेल को सौंपा है।

राज्य में कुर्मी समाज की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुर्मी बिरादरी के 41 MLA चुने गये, जिनमें 27 भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन से हैं।

समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन से भी 13 कुर्मी उम्मीदवार चुनाव जीतकर MLA बने हैं। कुर्मी समाज से एक विधायक कांग्रेस पार्टी का भी है।

उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज से BJP के छह सांसद हैं, जिनमें महाराजगंज के पंकज चौधरी केंद्र सरकार में वित्‍त राज्‍य मंत्री हैं।

चार कुर्मी चेहरों को जगह दी गई

CM योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में भी कुर्मी समाज को साधने की कोशिश की गई है। इसमें चार कुर्मी चेहरों को जगह दी गई है, जिनमें राकेश सचान, स्वतंत्र देव सिंह और अपना दल के आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री हैं जबकि संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री हैं।

BJP को 2014 के लोकसभा चुनाव से ही कुर्मी समाज की अगुवाई करने वाले अपना दल का साथ मिलता रहा है। अपना दल में दो फाड़ होने के बाद अपना दल (एस) का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करती हैं जबकि अपना दल (कमेरावादी) का नेतृत्व उनकी मां कृष्णा पटेल के हाथों में है।

अपना दल (एस) इस समय राज्य में संख्या बल के हिसाब से तीसरे नंबर की पार्टी है और विधानसभा में इसके 12, विधान परिषद में एक और लोकसभा में दो सदस्य हैं।

अपना दल में दो फाड़ होने के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन किया और पार्टी की उपाध्‍यक्ष पल्लवी पटेल को अपने चुनाव चिह्न पर सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतारा। पटेल ने इस चुनाव में मौर्या को शिकस्त दी।

गौरतलब है कि राजग में रहने के बावजूद जदयू ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे मात्र 0 .11 % मत ही मिल सके थे।

एक सीट छोड़कर बाकी सीटों पर उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। Nitish ने इस चुनाव में प्रचार नहीं किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker