नई दिल्ली: Congress के चार सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Season) की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन को मॉनसून सत्र की शेष अवधि में शामिल होने पर रोक लगा दी। ये चारों सदस्य सदन में तख्तियां लेकर महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे।
महंगाई के मुद्दे पर की नारेबाजी
इससे पहले Congress सदस्यों को चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा था कि वे सदन के अंदर तख्तियां न लहराएं । सदन के बाहर वे तख्तियां लेकर प्रदर्शन करें, सदन के अंदर नहीं।
बिरला ने कांग्रेस सदस्यों के निलंबन (Suspension) के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि मॉनसून सत्र (Monsoon Season) के पहले दिन से ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं।