रांची: सड़क दुर्घटना में घायल आरक्षी और नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह (Shooter Vibhuti Prasad Singh) को एयर लिफ्ट किया गया है। विभूति को Airlift करके मेदांता गुरूग्राम ले जाया गया है।
बीते नौ दिनों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं होता देख पुलिस विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों (Employees And Office Bearers) के सहयोग से उन्हें गुरुवार को मेदांता गुरुग्राम के लिए एयरलिफ्ट किया गया।
इस घटना में वे बुरी तरह जख्मी हुए
उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर की रात विभूति प्रसाद की गाड़ी को खेलगांव चौक पर बिहार से आ रही एक BUS ने टक्कर मार दी थी।
इस घटना में वे बुरी तरह जख्मी हुए। आनन-फानन में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो वेंटिलेटर (Ventilator) पर इलाजरत थे।