झारखंड

राष्ट्रीय खेल घोटाला : मोरहाबादी में NGOC कार्यालय में CBI की रेड

छापेमारी में महत्वपूर्ण कागजात और खेल घोटाले से संबंधित दस्तावेज को खंगाल रही CBI

रांची: झारखंड में हुए 34वां राष्ट्रीय खेल घोटाले(34th National Sports Scam) मामले में CBI आज दूसरे दिन भी मोरहाबादी स्थित नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी (NGOC) कार्यालय में छापेमारी कर रही है।

CBI ने इससे पूर्व गुरुवार को इस मामले में पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास सहित कुल 16 ठिकाने पर छापेमारी की थी। CBI छापेमारी में महत्वपूर्ण कागजात और खेल घोटाले से संबंधित दस्तावेज को खंगाल रही है।

कार्यकारी अध्यक्ष ठिकानों पर छापेमारी

ने 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा तथा उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

CBI ने हाई कोर्ट के आदेश पर 11 अप्रैल और 22 अप्रैल को राष्ट्रीय खेल घोटाले में दो एफआईआर(FIR) दर्ज की थी। पहला मामला आरसी 0242022A001 मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में हुई अनियमितता से जुड़ा है, जो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज है।

दूसरा मामला आरसी 0242022A002 है, जो खेल आयोजन के घोटाले से जुड़ा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker