भारत

जहांगीर पुरी दंगा मामले में 39वां आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीर (Jahangir) पुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर हुए दंगे (Riots) के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

यह उक्त मामले में 39वीं गिरफ्तारी है। आरोपित की पहचान सांवर मलिक उर्फ अकबर उर्फ कालिया के रूप में हुई है।

घटना वाले दिन उसने पुलिस टीम और स्थानीय लोगों पर पथराव (Pelted Stones) किया था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

घायल होने के कारण आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गया

अपराध शाखा के DCP विचित्र वीर ने बुधवार को बताया कि दो अगस्त को हेड कांस्टेबल नितिन और नवल जहांगीर पुरी इलाके में मौजूद थे।

इस दौरान उन्हें मुखबिर ने बताया कि जहांगीर पुरी दंगों (Riots) में आरोपित सांवर मलिक उर्फ अकबर फरार चल रहा है।

उसे कोर्ट ने भगोड़ा (Fugitive) घोषित कर रखा है। वह अभी सी-ब्लॉक में मौजूद है। यह भी पता चला कि अगर उसे नहीं पकड़ा गया तो वह पश्चिम बंगाल भाग सकता है।

इस जानकारी पर इंस्पेक्टर सतीश मलिक की देखरेख में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सांवर मलिक को पकड़ने की कोशिश की।

इस दौरान उसने पुलिस टीम पर पथराव कर भागने की कोशिश की, लेकिन घायल (Injured) होने के कारण आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गया।

22 जुलाई को उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया

उसके खिलाफ जहांगीर पुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आज उसे कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।

गिरफ्तार आरोपित चौथी कक्षा तक पढ़ा है। वह कबाड़ी का काम करता है। 2016 में पहली बार उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

उसके खिलाफ हत्या प्रयास का मामला भी दर्ज है। उसके खिलाफ कुल छह आपराधिक (Criminal) मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

हनुमान जयंती वाले दिन उसने लोगों पर पथराव (Pelted Stones) करने के साथ ही बोतलें भी फेंकी थीं।

शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों के अलावा पुलिस टीम पर भी उसने हमला किया था। बीते 22 जुलाई को उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker