भारत

कोर्ट ने IS संदिग्ध मोहसिन को 16 अगस्त तक NIA की हिरासत में भेजा

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने आईएस (IS) संदिग्ध मोहसिन अहमद को 16 अगस्त तक NIA की हिरासत में भेज दिया है।

सोमवार को मोहसिन की NIA हिरासत खत्म होने पर उसे Court में पेश किया गया।

NIA ने कोर्ट से कहा कि मोहसिन के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं। उसे दूसरे राज्यों में ले जाकर पूछताछ (Inquiry) करने की जरूरत है, ताकि उससे जुड़े दूसरे लोगों का पता लगाया जा सके।

मोहसिन विदेश में किसे पैसे भेजता था और उसका हैंडलर कौन है, इसका पता लगाया जाना है। NIA ने मोहसिन की हिरासत की मांग की।

मोहसिन क्रिप्टो करेंसी के जरिये सीरिया रकम भेजता था

NIA ने मोहसिन को 06 अगस्त को बाटला हाउस से गिरफ्तार किया था। 07 अगस्त को Court ने आज तक की एनआईए (NIA) हिरासत में भेजा था।

NIA के मुताबिक मोहसिन क्रिप्टो करेंसी के जरिये सीरिया रकम भेजता था।

उस पर आरोप है कि वो नौजवानों को आईएस ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करता था। उस पर विदेशों से टेरर फंडिंग (Terror Funding) जुटाने का आरोप है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker