संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को ईडी का समन

0
31
Varsha-Raut.
Advertisement

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को समन जारी करके शुक्रवार को दिन में 11 बजे ED दफ्तर में तलब किया है।

ED की टीम अज्ञात व्यक्ति के बैंक खाते से वर्षा राऊत के बैंक खाते में Transfer किए गए 1 करोड़ 17 लाख करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ करने वाली है।

इससे पहले जनवरी महीने में वर्षा राउत से ED अधिकारियों ने करीब साढ़े तीन से चार घंटे तक पूछताछ की थी।

ED ने कोर्ट से कहा

पत्राचाल घोटाला मामले में गुरुवार को विशेष Court ने शिवसेना नेता संजय राऊत को 8 अगस्त तक ED कस्टडी में भेज दिया है।

ED ने कोर्ट में आरोप लगाया कि राऊत राउत पत्नी वर्षा के खाते से हुए लेन-देन की जानकारी नहीं दे रहे हैं। कि अब वह उन लोगों को फिर बुलाएगा, जिनसे पूछताछ की जा चुकी है।

 

ED का आरोप है कि संजय राऊत इस घोटाला मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। उनके भाई प्रवीण राऊत पत्राचाल पुनर्विकास योजना की देखरेख कर रहे थे।

उन्हें HDIL समूह की ओर से 112 करोड़ रुपये मिले जिसमें से 1 करोड़ 6 लाख 44 हजार रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में भेजे गए।

इस पैसे से अलीबाग में जमीन खरीदी गई। इस घोटाले से राऊत परिवार को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है।