गैंगस्टर बृजेश सिंह को 12 साल बाद मिली जमानत

News Alert
1 Min Read

लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट (HC) ने पिछले 12 साल से वाराणसी Jail में बंद गैंगस्टर बृजेश सिंह को जमानत दे दी है।

न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा की एकल पीठ ने बृजेश को सशर्त जमानत दे दी।

वह गाजीपुर में मऊ के पूर्व MLA मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमले के मामले में Jail में था।

अंसारी के गनर समेत तीन अन्य लोग मारे गए

मामला 15 जुलाई 2001 का है, जब बृजेश सिंह ने त्रिभुवन सिंह (Tribhuvan Singh) के साथ यहां के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के उसर चट्टी में मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमला किया था, जो उस समय मऊ से विधायक थे।

हमले में मुख्तार अंसारी के गनर समेत तीन अन्य लोग मारे गए। हमले में बृजेश सिंह (Brijesh Singh) भी घायल हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article