नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में ट्विन टावर (Twin Tower) को गिराने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसी के चलते एमराल्ड कोर्ट (Emerald Court) में Flat में अब खिड़की दरवाजों या जो भी खुले स्थान हैं उनको बंद किया जा रहा है।
एमरोल्ड कोर्ट (Emerald Court) के निवासियों को एक फॉर्म सोसाइटी (Form Society) की तरफ से दिया गया है जिसमें निवासियों को अपना फ्लैट खाली करने से पहले Flat Details के साथ फॉर्म में लिखे नियमों को पूरा करना होगा।
Block को करना होगा पूरी तरीके से Seal
फॉर्म में लिखे नियमों के मुताबिक निवासियों को अपने खिड़की दरवाजे (Window Doors) पूरी तरीके से बंद करने होंगे।
अपने ऐसी और चिमनी के Block को पूरी तरीके से Seal करना होगा। गैस कनेक्शन (Gas Connection) को पूरी तरीके से बंद करना होगा और साथ ही साथ अपने इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन (Electricity Connection) को भी डिस्कनेक्ट करना होगा।
साथ ही साथ निवासियों की गाड़ी पाकिर्ंग की व्यवस्था को भी लेकर ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) ने आसपास की Society में जगह ली है जहां पर यहां के निवासी अपने वाहन को पाकिर्ंग में लगा सकेंगे।