HomeUncategorizedपैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के बाद कई देशों ने भारतीय राजदूतों...

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के बाद कई देशों ने भारतीय राजदूतों को किया था तलब

Published on

spot_img

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मुद्दे पर कतर, पाकिस्तान और कुवैत सहित कुछ अन्य देशों के अलावा अजरबैजान ने भी अपने देश स्थित भारतीय राजदूत को तलब कर लिया था।

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के मद्देनजर भारतीय राजदूतों को तलब करने वाले देशों का ब्योरा मांगे जाने पर राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

टिप्पणियों के कारण अरब देशों के साथ भारत के संबंध प्रभावित हुए

उन्होंने कहा, ‘‘कतर, कुवैत, पाकिस्तान, ईरान, इंडोनिशिया, मलेशिया और अजरबैजान ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणियों के संबंध में भारतीय राजदूतों को तलब किया।’’

मुरलीधरन (muralidharan) ने बताया कि भारतीय राजदूतों ने उक्त देशों को अवगत कराया कि ये टिप्पणियां किसी व्यक्ति विशेष द्वारा की गई थीं और ये किसी भी तरह से भारत सरकार के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाती।

मुरलीधरन के मुताबिक राजदूतों ने कहा, ‘‘हमारी सभ्यतागत विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार भारत सभी धर्मो को सर्वोच्च सम्मान देता है।’’

केंद्रीय मंत्री ने इस बात से इंकार किया कि ऐसी टिप्पणियों के कारण अरब देशों के साथ भारत के संबंध प्रभावित हुए हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रवक्ताओं के भड़काऊ भाषणों और अपमानजनक टिप्पणियों (Derogatory Comments) ने हाल में अरब देशों के साथ महत्वपूर्ण संबंधों को प्रभावित किया है, मुरलीधरन ने कहा, ‘‘जी नहीं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा…

उन्होंने कहा, ‘‘अरब देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में राजनीति, व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्कृति और लोगों के आपसी संबंधों से विभिन्न क्षेत्रों में काफी मजबूत हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार अरब देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए उच्च प्राथमिकता देती रही है, जो सरकार के दृष्टिकोण और विचारों को समझते हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संबंधित राजनीतिक संगठन ने हालिया टिप्पणियों के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है इसे अरब सरकारों द्वारा विधिवत रूप से स्वीकार किया गया है।

ज्ञात हो कि शर्मा के बयान के बाद भाजपा ने उन्हें प्रवक्ता के पद से निलंबित कर दिया था। पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की थी और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

spot_img

Latest articles

ज़िम्मेदार कौन? सारंडा के बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर

Saranda News: पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र के गंगदा पंचायत के...

हजारीबाग में युवक की गोली मारकर हत्या, गेरुआ नदी के पास मिला शव

Hazaribag News: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 की...

रातू में व्यक्ति की हत्या, धारदार हथियार के निशान

Murder Case: रांची के रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में बुधवार, 2 जुलाई...

TOLL TAX के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

Jharkhand News: गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स के...

खबरें और भी हैं...

ज़िम्मेदार कौन? सारंडा के बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर

Saranda News: पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र के गंगदा पंचायत के...

हजारीबाग में युवक की गोली मारकर हत्या, गेरुआ नदी के पास मिला शव

Hazaribag News: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 की...

रातू में व्यक्ति की हत्या, धारदार हथियार के निशान

Murder Case: रांची के रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में बुधवार, 2 जुलाई...