श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Former Chief Minister Mehbooba Mufti) को एक बार फिर उनके अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। यह नजरबंदी प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा को देखते हुए की है।
भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को गले से लगाना चाहती है
महबूबा ने रविवार को Tweet करते हुए कहा कि कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों (India Kashmiri Pandits) की दुर्दशा को गले से लगाना चाहती है क्योंकि इनकी कठोर नीतियों के कारण उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण लक्षित हत्या हुई हैं जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना। आज मुझे एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया है।
महबूबा मुफ्ती ने Tweet में आगे कहा कि सुनील कुमार के परिवार से आज चोटीगाम में मिलने के मेरे प्रयासों को प्रशासन (Administration) ने नाकाम कर दिया है। दूसरी ओर प्रशासन का दावा कि महबूबा की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें उनके घर के भीतर ही रखा गया है।