भारत

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर से जुड़े जांच आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) के एनकाउंटर की जांच के लिए गठित आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर भी डालने को कहा। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि आयोग की सिफारिशों पर उचित कदम उठाएं। जस्टिस बीएस चौहान (Justice BS Chauhan) की अध्यक्षता वाले आयोग ने जांच कर रिपोर्ट दी है।

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में 22 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था।

विकास दुबे ने मध्यप्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया

दो जुलाई 2020 को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने सीओ बिल्हौर देवेन्द्र कुमार मिश्र और एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या (Murder) कर दी थी।

इसके सात दिन बाद विकास दुबे ने मध्यप्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहां से लखनऊ लाते समय विकास दुबे ने भागने का प्रयास किया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker