भारत

गुरुग्राम के 7 टावरों को गिराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) में एक याचिका दायर कर गुरुग्राम के सात टावरों को गिराने की मांग की गई है। याचिका में इन टावरों को नोएडा के सुपरटेक के ट्विन टावरों (Twin Towers) की तरह गिराने की मांग की गई है।

रीन व्यू प्रोजेक्ट के सात टावरों में 784 Flat है

याचिका में कहा गया है कि गुरुग्राम के Sector 37-D में स्थित NBCC के टावरों को सीवीसी, IIT दिली, IIT रुड़की, CBRI रुड़की, DDMA and DTCP द्वारा खतरनाक घोषित किया गया है।

याचिका में कहा गया है कि NBCC के ग्रीन व्यू प्रोजेक्ट के तहत बने टावरों की CBI जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इन Project में फ्लैट खरीदने वालों के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की गई है। Green View Project के सात टावरों में 784 Flat हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker