मेदिनीनगर: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा पंचायत (Rabda Panchayat) के आसपास नक्सली संगठन (Naxalite Organization) TPC ने पोस्टरबाजी (Poster Design) कर दहशत पैदा करने की कोशिश की है।
पोस्टर (Poster) में TPC के कोयल शंख सब जोनल कमिटी का उल्लेख किया गया है, जिसमें ठेकेदार, बिचौलिए और जमीन माफिया (land Mafia) को होश में आने की बात लिखी हुई है।
पोस्टरबाजी की जांच शुरू
सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के अनुसार इस पोस्टरबाजी (Poster design) की जांच शुरू कर दी गई है।
जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि नक्सल संगठन (Naxalite organization) या किसी शरारती ने किया है।