भारत

NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह का तबादला

मुंबई: Aryan Khan Drug Case (आर्यन खान ड्रग मामले ) की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच में खामियां उजागर करने वाले DDG  ज्ञानेश्वर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह सचिन जैन को महाराष्ट्र-गोवा NCB  प्रभारी बनाया गया है।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB  के तत्कालीन संभागीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था।

इस पर  NCP नेता नवाब मलिक ने सवाल खड़ा करते हुए इसे पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए मामले की जांच की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली NCB  ने आंतरिक जांच के लिए ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में SIT  गठित की थी।

ज्ञानेश्वर सिंह की जगह लेंगे सचिन जैन

ज्ञानेश्वर सिंह ने समीर वानखेड़े की जांच में कई खामियां उजागर की थीं। नतीजतन, आर्यन खान को ड्रग मामले में क्लीन चिट दे दी गई । ज्ञानेश्वर सिंह की रिपोर्ट के बाद Mumbai NCB  के 8 अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। ज्ञानेश्वर सिंह महाराष्ट्र और गोवा के NCB  के डीडीजी रहे हैं। अब उन्हें उत्तर भारत में Transfer किया गया है।

ज्ञानेश्वर सिंह के पास अब जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, लद्दाख, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दीव-दमन और दादरा नगर हवेली का प्रभार होगा। सचिन जैन महाराष्ट्र और गोवा के NCB  DDG  के रूप में ज्ञानेश्वर सिंह की जगह लेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker