रांची: सिरम टोली सरना स्थल (Siram Toli Sarna Sthal) सौंदर्यीकरण को लेकर हुए विवाद मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने संज्ञान लिया है।
मामले में आयोग ने संबंधित विभाग और अफसर को 12 मई को आयोग में हाजिर होने के लिए समन भेजा है।
समन में कहा है कि यह कार्य आदिवासी कल्याण मंत्रालय (Ministry of Tribal Welfare) का है जबकि इस काम के लिए जिम्मेवार अफसर रांची DC, रांची जिला कल्याण पदाधिकारी और नियुक्त मजिस्ट्रेट रांची CO अमित भगत हैं।
किसी एक को आयोग के समक्ष उपस्थित होना होगा
इसलिए इन तीनों में किसी एक को आयोग के समक्ष उपस्थित होना होगा। आयोग के Officer HR Meena की ओर से जारी समन में कहा गया है कि 24 अप्रैल, 2022 को ही सिरम टोली निवासी अरविंद हंस एवं अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थल के संरक्षण और इसे बचाने को लेकर आए थे। इसलिए संबंधित अथॉरिटी 12 मई को शाम 4 बजे तक आयोग कार्यालय (Commission Office) दिल्ली उपस्थित हों।
उल्लेखनीय है कि सिरम टोली (Siram Toli) सौंदर्यीकरण एवं पांच मंजिला भवन बनाने को लेकर उठे विवाद के बाद अरविंद हंस एवं अन्य लोगों ने आयोग में गुहार लगायी थी।