Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया World Championship में पहला Gold

पीएम मोदी ने कहा 'प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं।  उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। 

News Aroma Media
2 Min Read

Gold medalist Neeraj Chopra : बुडापेस्ट (Budapest) में चल रही World Athletics Championships  में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Golden Boy Neeraj Chopra) ने  Javelin Throw में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।

इसी के साथ वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।  नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।

पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा

पीएम मोदी ने कहा ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं।  उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।  वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। ‘

नीरज ने हमें फिर गर्व कराया

भारतीय सेना ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई दी। नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं।

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article