करियर

NEET के आवेदन करने की तिथि बढ़ी, जाने कब तक भर सकते हैं फॉर्म

एनटीए द्वारा यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी

NEET UG Application Extended : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर 15 मई 2022 कर दिया है।

उम्मीदवार NEET UG 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर 15 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा की तारीख

एनटीए द्वारा यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी।

नीट यूजी 2022 भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी।

सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Registration for NEET (UG)-2022’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 4: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 5: फिर आवेदन पत्र जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दें।

13 भाषाओं में परीक्षाएं आयोजित

यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker