रांची के 10 केंद्रों पर होगी NEET की परीक्षा

Central Desk
1 Min Read

रांची: मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में नामांकन के लिए ली जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी (NEET UG) की परीक्षा 17 जुलाई को होगी।

इसके लिए रांची में 10 केंद्र (10 centers in Ranchi) बनाए गए हैं। इनमें डीपीएस रांची, डीएवी बरियातू, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, डीएवी धुर्वा, टेंडर हार्ट, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, लोयला कान्वेंट, कैंब्रियन स्कूल और आर्मी स्कूल हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार राजधानी के लगभग आठ हजार विद्यार्थी परीक्षा (Exam) में शामिल होंगे ।

Share This Article