Dance Deewane Juniors में दिवंगत ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुईं नीतू कपूर

News Desk
1 Min Read

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस और डांस दीवाने जूनियर्स की जज नीतू कपूर ने शो के सेट पर अपने दिवंगत पति और एक्टर ऋषि कपूर को याद किया।
दरअसल, शो में कंटेस्टेंट बानी की दादी ने बताया, कि वह उनके पति ऋषि कपूर से 1974 में मिली थीं। उन्होंने राज कपूर और ऋषि कपूर के साथ अपने पति की एक तस्वीर भी दिखाई और नीतू के लिए लंबी जुदाई का गाना भी गाया।

नीतू ने कहा, हमारा कुछ तो कनेक्शन होगा। अभी दो साल होने वाले हैं और मैं आप से मिली हूं। मैं रोज किसी न किसी से मिलती हूं और रोज कोई न कोई मुझे उनकी याद दिला देता है। सबकी एक स्टोरी है उनके साथ। सभी उन्हें इतनी खुशी से याद करते हैं।

डांस दीवाने जूनियर्स कलर्स पर प्रसारित होता है।

Share This Article