मुंबई: फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) की आवाज में गाया गया नब्बे की दशक का सुपरहिट गाना (Super Hit Song) मैंने पायल है छनकाई आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
यह गाना एक बार फिर से चर्चा में है। जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने ‘ओ सजना’ के नाम से इसी गाने का रीमेक वर्जन (Remake Version) गाया है, जिसे लेकर वह Trollers के निशाने पर आ गईं हैं।
19 सितंबर को रिलीज हुए ओ सजना गाने में नेहा कक्कड़ के साथ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा और एक्टर प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं। म्यूजिक तनिष्क बागची का है। Lyrics जानी ने लिखे हैं।
‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो
गाने के रिलीज के बाद से ही नेहा कक्कड़ ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर आ गईं हैं। दर्शक इस गाने को लेकर उन्हें खरी -खरी सुना रहे हैं।
वहीं अब ओरजिनल गाने मैंने पायल है छनकाई की सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी (Insta Story) पर अपने
Fans के पोस्ट का स्क्रीनशॉट (Screenshot Share) शेयर किया है, जिसमें नेहा कक्कड़ को गाने के लिए कोसते हुए फाल्गुनी की तारीफ की है।
पोस्ट में लिखा है, ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे पुराने क्लासिक्स (Classics) को बर्बाद करना बंद करो।’
कहना गलत नहीं होगा कि गायिका फाल्गुनी पाठक ने बिना कुछ कहे नेहा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।