पटना/लखनऊ: Bihar में का बा..! Season 2 : अपने लोक गीतों से सियासी गलियारों में घमासान मचाने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
‘यूपी में का बा…’ गीत के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के बाद इस बार उन्होंने ‘बिहार में का बा…’ के जरिए राज्य के CM नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने बिहार में रामनवमी पर्व पर हुई हिंसा, नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी, बेरोजगारी (Unemployment) के साथ ही सरकार (Government) की कई अन्य नीतियों को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किए हैं।
इस पर जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी रिएक्शन (Reaction) दिया है।
बिहार में का बा..! Season 2 गीत के बोल…
गीत के जरिए बिहार सरकार (Government of Bihar) पर तंज कसते हुए सिंगर नेहा ने कहा, “रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा…, चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा. चाचा के चरण में भतिजवा के चारोंधाम बा, मरे ला झपरा, जरत नालंदा, जरे सासाराम बा… का बा.. बिहार में का बा…”
कवि कुमार विश्वास ने नेहा सिंह को सराहा
नेहा के इस लोक गीत (Song) पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, “राजा अंधा हो जाए तो, सेवा धंधा हो जाए तो, सच दिखलाने वाला खंभा, छवि-प्रबंधा हो जाए तो, सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो, सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों. सदा जनता की बात पूरी बेबाकी व हिम्मत से उठाना ही ‘असरकारी’ कवियों व लोक-गायकों (Folk Singers) का कर्तव्य है…जीती रहो नेहा”
कानपुर के मड़ौली कांड को लेकर गायी थी ‘यूपी में का बा’ गीत
बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने UP के कानपुर में हुए मड़ौली कांड को लेकर ‘यूपी में का बा’ गीत गाया था। इस गाने के बाद उनकी मुसीबतें शुरू हो गईं।
उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया गया। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अलग बहस चालू हो गई थी कि सरकार के दवाब में आने के बाद उनके पति को नौकरी से निकाल दिया गया।
Social Media पर किए जा रहे दावे को लेकर जब दृष्टि IAS के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था।