काठमांडू: नेपाल की नवनियुक्त सरकार के उप प्रधानमंत्री रबी लामिछाने (Rabi Lamichhane) को नागरिकता और पासपोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पद से बर्खास्त कर दिया है।
शीर्ष अदालत की एक संवैधानिक पीठ ने शुक्रवार को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रबी लामिछाने को नागरिकता और पासपोर्ट मामले (Citizenship and Passport Matters) में दोषी पाया। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रबी लामिछाने 2022 के आम चुनाव के बाद उप प्रधान मंत्री और गृह मामलों के मंत्री बने थे।
रबी लामिछा चुनाव में वे राजनीति के शिखर पर पहुंच गए
रबी लामिछाने का नेपाल का डिप्टी पीएम और गृह मंत्री (Deputy PM and Home Minister) बनना काफी चर्चा में रहा। राजनीति में आने से कुछ ही महीने पहले तक लामिछाने एक टीवी एंकर थे और वे टीवी शो होस्ट करते थे।
इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (National Swatantra Party) की शुरुआत की। अपने पहले ही चुनाव में वे राजनीति के शिखर पर पहुंच गए। उनकी पार्टी आम चुनावों में चौथी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।