विधि विधान से नेताजी की अस्थियों का गंगा में हुआ विसर्जन

News Alert
1 Min Read

लखनऊ: लखनऊ” समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां ( Mulayam Singh Yadav Ashes ) लेकर परिजनों संग सैफई से हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

वह चार्टर्ड विमान से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport) पहुंचे और वहां से हरिद्वार के गंगा घाट। विधि विधान से नेताजी की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया गया।

अखिलेश यादव के आवास पर सोमवार को चाचा शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव, धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, तेज प्रताप यादव पहुंच गए। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य एक साथ सैफई हवाई पट्टी (Airstrip) गए। इन सबके देर शाम सैफई लौटने की संभावना है।

मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे

ज्ञात हो सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में 10 अगस्त सोमवार सुबह 8:16 बजे निधन हो गया था।

मंगलवार दोपहर 3:00 बजे महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था। मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर (Ventilator) पर थे। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

Share This Article