Netflix Top 10 Web series : इन दिनों Netflix पर दुनिया भर के शानदार कंटेंट (Great Content) भरे पड़े हैं। वेब सीरीज (Web Series) पर अक्सर विदेशी Web Series का जलवा रहता है।
Netflix ने इस हफ्ते की भारत में अपनी TOP 10 Web Series की फेहरिस्त जारी कर दी है।
हालांकि इस फेहरिस्त में भारत (India) का एकमात्र शो ही अपनी जगह बना पाया है, बाकी के 9 शो विदेशी हैं।
दिलचस्प यह है कि भारत में पहले नंबर पर कायम यह शो साउथ का शो है। इस तरह Bollywood की कोई भी सीरीज Netflix की इस Web Series की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई है।
पहले नंबर पर ‘राणा नायडू’ ने किया कब्जा
Netflix की भारत की वीकली TOP 10 की लिस्ट (Weekly Top 10 List) की बात करें तो इसमें ‘राणा नायडू’ (Rana Naidu) पहले ने नंबर पर कब्जा किया हुआ है।
इस Web Series में राणा डग्गुबत्ती और वयंक्टेश लीड रोल में हैं। इस तरह यह एकमात्र भारतीय सीरीज (Indian Series) इस लिस्ट में जगह बना पाई है।
दूसरे नंबर पर ‘The Night Agent’ वेब सीरीज है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक अमेरिकी एजेंट (American Agent) अपनी राष्ट्रपति की जान बचाता है और तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर देता है।
फेहरिस्त में ये Web Series है शामिल
तीसरे नंबर पर Web Series ‘Shadow and Bone: Season 2’ है जबकि चौथे नंबर पर ‘द ग्लोरी’ (The Glory) है और पांचवें पर ‘वेड्नस्डे’ (Wednesday) है।
छठे नंबर ‘शैडो ऐंड बोन: सीजन 1’ (Shadow and Bone: Season 1), सातवें पर ‘Sex Life: Season 2’, आठवें पर ‘True Beauty’, नौवें पर ‘यू: सीजन 4′ (You: Season 4) और दसवें पर ”Sex Life: Season 1’ है। इस तरह इस फेहरिस्त (List) में सिर्फ एक ही भारतीय शो है।