करियरझारखंड

Ranchi University में नए शैक्षणिक सत्र की हुई शुरुआत

रांची: Ranchi University (रांची विश्वविद्यालय) के स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 के शैक्षणिक सत्र ( Post Graduate Session 2022-24) की शुरुआत सोमवार से शुरू हो गई है।

विवि के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में Semester-1 के विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

स्नातकोत्तर संस्कृत व ज्योतिर्विज्ञान विभाग (Department of Sanskrit and Astrology) में Semester-1 के छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो अर्चना कुमारी दुबे ने छात्रों को संस्कृत विषय में करियर की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर डॉ मधुलिका वर्मा, डॉ श्री प्रकाश सिंह, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ धीरेंद्र कुमार दुबे मौजूद थे। स्नातकोत्तर बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, वाणिज्य, मानविकी, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, सामाजिक विज्ञान संकाय सहित विभिन्न विभागों में भी नए सत्र के छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) आयोजित हुआ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker