Uncategorized

Amazon ने दिया अपने यूजर्स को महंगाई का झटका!

अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेना हुआ महंगा

नई दिल्ली: आज से भारत में Amazon Prime membership लेना महंगा हो गया है। इसकी कीमत 50 परसेंट या 500 रुपये तक बढ़ गई है। Amazon Prime के सभी प्लान्स को महंगा किया गया है।

नए प्लान की बात करें तो Amazon Prime मेंबरशिप के सालभर वाले प्लान की कीमत पहले 999 रुपये थी जिस के लिए आपको 1499 रुपये खर्च करने होंगे।इस प्लान को 500 रुपये महंगा किया गया है।

Amazon Prime का महीनेभर वाला प्लान जिसकी कीमत पहले 129 रुपये थी उसमें 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इस प्लान के लिए अब आपको 179 रुपये खर्च करने होंगे।

Amazon Prime के तीन महीने वाले प्लान के लिए पहले आपको 329 रुपये खर्च करने होते थे और अब अब 459 खर्च करने होंगे। इस प्लान पर 39 परसेंट से ज्यादा का हाइक किया गया है।

प्राइम मेंबरशिप के साथ आपको Prime Video, Prime Music और Prime Reading का एक्सेस भी मिलता है।

इसके अलावा Amazon ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि macOS के लिए भी कंपनी Prime Video ऐप को पेश कर रही है। इसे यूजर्स Apple के Mac App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

ये नया ऐप Prime Video यूजर्स को प्राइम वीडियो कंटेंट स्ट्रीम या डाउनलोड करने की परमिशन Apple Mac डिवाइस के लिए देगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker