Bharat Biotech Nasal Vaccine : परीक्षण के लिए DCGI ने दी मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली वैक्सीन के परीक्षण को मंजूरी मिल गई है।

शुक्रवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन को परीक्षण की मंजूरी दे दी है।

इस वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज़ के तौर पर किया जाएगा। देश में यह परीक्षण नौ स्थानों पर होगा।

भारत की दवा नियंत्रक के अनुसार इसका ट्रायल करीब 900 लोगों पर किया जाएगा। ये वैक्सीन एहतिहाती खुराक के तौर पर उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने पहले से कोविशील्ड या कोवैक्सीन ले रखी है।

भारत बायोटेक ने करीब तीन हफ्ते पहले दवा नियंत्रक की सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी को परीक्षण के लिए अनुमति मांगी थी तथा इस संबंध में जमा किए गए आंकड़े भेजे गए थे। नाक के जरिए दी जाने वाली इस वैक्सीन से कोरोना के खिलाफ बचाव में लोगों को मदद मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article