केजरीवाल ने राहुल, खड़गे और पूर्व PM मनमोहन सिंह की दिल खोलकर की तारीफ

केजरीवाल ने उम्र और खराब स्वास्थ्य की बाधाओं को तोड़कर व्हीलचेयर पर बैठकर संसद पहुंचे पूर्व PM की सराहना की है।

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : दिल्ली में सेवा पर नियंत्रण से जुड़े विधेयक (Bill) पर साथ देने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने Congress पार्टी की तारीफ की है।

केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व PM मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को पत्र लिखकर ना सिर्फ उनका आभार जताया बल्कि दिल खोलकर प्रशंसा भी की है। उम्र और खराब स्वास्थ्य की बाधाओं को तोड़कर भी व्हीलचेयर पर बैठकर संसद पहुंचे पूर्व PM की उन्होंने सराहना की है।

केजरीवाल का पूर्व PM को पत्र

पूर्व PM मनमोहन को लिखे पत्र में केजरीवाल ने जीएनसीटीडी (अमेंडमेंट) बिल 2023, पर साथ देने के लिए आभार जताकर दिल्ली की 2 करोड़ जनता की ओर से कृतज्ञता जाहिर की।

राहुल और खड़गे के लिए एक जैसे लेटर लिखने वाले केजरीवाल ने पूर्व PM के लिए अधिक लंबा खत लिखकर उनकी जमकर तारीफ की।

केजरीवाल ने कहा….

केजरीवाल ने कहा, मैं इस बात को रिकॉर्ड पर लेकर दिल से आपकी सराहना करता हूं कि राज्यसभा में आपने दिल्ली की जनता के अधिकारों की बात की।

- Advertisement -
sikkim-ad

उम्र और खराब स्वास्थ्य के बावजूद हमारी ओर से आपकी मौजूदगी, सभी बाधाओं के बावजूद भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को संरक्षित करने के लिए शांति, अनुग्रह और दृढ़ विश्वास की कहानी बताती है।

राज्यसभा में आपकी मौजूदगी ने साफ संदेश दिया कि भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का विरोध पार्टी लाइन से ऊपर उठकर किया जाएगा।

Share This Article