Maruti Suzuki New Baleno 10 फरवरी को होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू, जानें डिटेल

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : Maruti Suzuki इस कई कार लॉन्च करने जा रही है। न्यू बलेनो (Maruti Suzuki New Baleno) अगले महीने लॉन्च होने वाली कारों में से एक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलेनो 10 फरवरी को लॉन्च होगी। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को नए अपडेट फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा।

Maruti Suzuki New Baleno to be launched on February 10, bookings open, know details

मारुति बलेनो का नया और अपडेट मॉडल का प्रोडक्शन गुजरात स्थित कंपनी के प्लांट में शुरू कर दिया है।

एयर-कॉन वेंट्स

रिपोर्ट के मुताबिक, नई बलेनो के केबिन के अंदरूनी हिस्से नई-जनरेशन सुजुकी एस-क्रॉस (S-Cross) के केबिन की तरह देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

2022 एस-क्रॉस ने हाल ही में कुछ सप्ताह पहले अपनी ग्लोबल शुरुआत की है। जिसे ग्लोबल मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Maruti Suzuki New Baleno to be launched on February 10, bookings open, know details

दिलचस्प बात यह है कि इंटीरियर स्टाइल की बात करें तो दोनों कारों में काफी समानता है। जैसे नई बलेनो का डैशबोर्ड लेआउट लगभग नए-जेन एस-क्रॉस की तरह है। दोनों कारों में एयर-कॉन वेंट्स बिल्कुल समान हैं।

केबिन

इसके टचस्क्रीन डिस्प्ले की बात करें तो नई बलेनो में एस-क्रॉस में दिए गए डिस्प्ले से थोड़ा अलग है। दोनों ही फ्री-स्टैंडिंग यूनिट हैं और फिर से डिजाइन किए गए एयर कॉन्वेंट को पहले जैसा ही रखा गया है।

वहीं, नई बलेनो में जो सबसे बड़ा अंतर देखने को मिलेगा वो है इसका स्टीयरिंग व्हील, जो पहले स्विफ्ट और डिजायर की तरह मिलते थे।

Maruti Suzuki New Baleno to be launched on February 10, bookings open, know details

इसे अब एस-क्रॉस विटारा और ब्रेज़ा में की तरह रखा गया है। बलेनो के डैशबोर्ड में मल्टी-लेयर्ड ड्यूल-टोन थीम है, वहीं एस-क्रॉस में दी गई ब्लैक्ड-आउट थीम मिलेगी।

नए फीचर्स

न्यू बलेनो में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रिमोट कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, फॉलो मी होम / लीड टू व्हीकल हेडलैंप, टिल्ट और टेलीस्कोपिक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Suzuki New Baleno to be launched on February 10, bookings open, know details

स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बाहरी शीशे, सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Share This Article