नई दिल्ली: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति साइबरस्पेस में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बुधवार को विचार विमर्श करेगी।
लोक सभा सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति ने बुधवार को इस मामले पर सरकार का पक्ष रखने और साक्ष्य देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया है।
सूत्रों के मुताबिक, संसदीय समिति बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स एप मामले में अधिकारियों से सरकार का पक्ष जानने का भी प्रयास करेगी।
आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति बुधवार को 3 बजे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और सोशल एवं ऑनलाइन मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के मुद्दे पर विचार विमर्श करेगी और इसमें समिति का खास जोर साइबरस्पेस या डिजिटल दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर होगा।
सूत्रों के मुताबिक , संसदीय समिति के सामने साइबरस्पेस में महिलाओं की सुरक्षा और हाल ही में विवादों में आए बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स एप जैसे मामलों में सरकार का पक्ष रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उच्च अधिकारी आज पेश हो सकते हैं।
इसके साथ ही समिति ने दूरदर्शन के चैनलों के कामकाज और पहुंच को लेकर भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को समिति के सदस्यों को ब्रीफ करने के लिए बुलाया है।