PNB ने Savings Account पर घट गई ब्याज दर

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए आवश्यक सूचना है।

दरअसल, पीएनबी ने 3 फरवरी 2022 से अपने बचत खातों पर ब्याज दर को घटा दिया है। यह जानकारी बैंक (पीएनबी) की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है।

बैंक ने सितंबर 2021 से लेकर अब तक तीसरी बार बचत खाते पर ब्याज में कटौती की है। इससे पहले पीएनबी ने 1 दिसंबर को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी।

पंजाब नेशनल बैंक में मौजूदा और नए, सभी सेविंग्स अकाउंट्स के लिए है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बचत खाते पर 10 लाख रुपये से कम की ब्याज दर को घटाकर 2.75 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है।

यानी अब 3 फरवरी से पीएनबी बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.75फीसदी सालाना होगी। वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80 फीसदी सालाना होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपको बता दें कि संशोधित ब्याज दरें घरेलू और एनआरआई दोनों तरह के सेविंग अकाउंट्स के लिए लागू होंगी।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा पंजाब नेशनल बैंक इस साल फरवरी में ब्याज दरों में 25 से 30 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है।

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राव ने बताया कि पीएनबी की ब्याज दरें सबसे कम हैं। पीएनबी के होम लोन की ब्याज दरें 6.5 से 7 फीसदी के बीच हैं।

Share This Article