नई दिल्ली: केन्द्रीय वक्फ परिषद नई दिल्ली के सचिव शादान ज़ेब खान ने सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रबंधन कमेटी के नाजिम पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
दिल्ली कार्यालय में शादान अहमद ने पदभार संभालने के बाद कहा कि दरगाह पर देश-दुनिया से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए बेहतर काम करने की कोशिश करूंगा।
पद ग्रहण करने के साथ ही अहमद को दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान ने फोन पर बधाई दी और जल्द अजमेर आने की दावत दी।
इस मौके पर सहायक नाजिम डॉ. आदिल ने नवनियुक्त नाजिम का दसतार और दरगाह शरीफ का तर्बरूक भेंट कर इस्तकबाल किया है।
निजी सहायक नाजिम फज्ले मतीन अहमद को भी पूरे स्टाफ की तरफ से बधाई दी गई है। नवनियुक्त नाजिम शादान ज़ेब खान को नायब सदर मुनव्वर खान ने भी फोन पर बधाई दी और साथ ही भरोसा दिलाया कि मौजूदा दरगाह कमेटी के साथ उनके जरिए तारीखी काम किए जाएंगे।